COVID 19 SYMPTOMS TREATMENTS PREVENTION CORONA VIRUS
Covid-19 कोरोना नामक महामारी आज पूरे विश्व में फैली हुई है | इस महामारी से पूरे विश्व के सभी राष्ट्र जूझ रहे हैं | यह महामारी पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुकी है | 2019 में चीन देश के वुहानशहर में सर्वप्रथम महिला के शरीर में इस वायरस का पता लगा था | धीरे-धीरे संपूर्ण राष्ट्र में तीव्र गति से फैल गई |यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में व वायु के कारण फैलता है |
COVID 19 SYMPTOMS
कोरोना वायरस का मनुष्य के शरीर में फेफड़ों पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिससे फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं व सांस लेने में परेशानी होती है | वर्तमान में इस बीमारी को चलते हुए 2 वर्ष हो गए हैं लेकिन इस बीमारी का अभी तक पूर्ण इलाज नहीं आया है वह इसके संक्रमण को रोकने के लिए कुछ राहत दवाइयां को प्रयोग में ले रहे हैं |
COVID 19 TREATMENT इस बीमारी से मनुष्य की दैनिक क्रियाओ को काफी क्षति पहुंची है | इस वायरस के बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर, व दूरी बहुत ही जरूरी है | दुनिया में बहुत सारे माध्यम जिनके कारण एक स्वस्थ मनुष्य किसी रोग से संक्रमित हो सकता है | संक्रमित रोग कई प्रकार के सूक्ष्म जीवों के माध्यम से फैल सकता है जो आकार में अत्यंत सूक्ष्म होते हैं जिनमें से एक है कोरोना वायरस CORONA VIRUS| इस वायरस को हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं जिनमें एक वायरस जो वर्तमान में माहामारी का रूप ले चुका है |
लक्षण SYMPTOMS
:- इस बीमारी के लक्षण फ्लू से मिलते जुलते हैं जिसमें पहले सुखी खांसी तथा बुखार आता है एक हप्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि इस वायरस का संक्रमण हो ही परंतु कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में परेशानी, किडनी खराब होना यहां तक की मृत्यु की संभावना रहती है | कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके |
मुख्य लक्षण
:- सुखी खांसी, बुखार (100° f +), गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत आदि |
प्रभाव :- कोरोना पूरे विश्व में अपने पांव पसार चुका है तथा ऐसा कोई संगठन नही जिस पर इसका प्रभाव देखने को ना मिला | कोरोना वायरस ने आर्थिक स्थिति, परिवहन, शिक्षा, व्यापार, मानसिक स्थिति, में स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है |
बचाव COVID-19 PREVENTION:- कोरोना का संक्रमण बड़ी आसानी से फैल जाता है अतः कुछ ऐसे कदम जो हम निजी तौर पर ले सकते हैं व खुद को कोरोना से बचा सकते हैं |
Comments
Post a Comment
Hi, Please Comment Here...